Brinda Web Series Review in Hindi – क्या है खास बात ?
Introduction :- आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Brinda Web Series का जो कि हाल ही में ott पर रिलीज हुआ हैं Brinda Web Series Review आर्टिकल के माध्यम से हम Series Cast, Release Date, Ott Platform, और Imdb रेटिंग के बारे में पुरे डिटेल के साथ जानने ओ भी असान भाषा में तो बने रहे पूरे एंड तक |
Brinda Web Series Story In Hindi
Brinda Web Series में कहानी कि शुरुआत एक आदिवासी समुदाय से होती हैं जहाँ पर एक व्यक्ति का अचानक से मौत हो जाती हैं | लेकिन उस गाव के एक पुजारी का यह कहना होता हैं कि यह गाव अब शापित हो गई हैं और इस अभिशाप से बचने के लिये वे एक नर कि बली भी मांगते हैं और गाव वाले जैसे तैसे करके एक लड़की को भी ले आते हैं मगर अचानक से सब वहा से भाग जाते हैं |
अब दूसरे ही पल हमें दिखाया जाता हैं ब्रिन्दा बडी हो गई हैं | और इसी बिच हम देखते हैं कि तालाब में एक डेड बॉडी पाई जाती हैं जिसकी हालत बहुत ही खराब होती हैं | सभी पुलिस ऑफिसर को लगता हैं कि इसने जरुर आत्माह्त्या किया होगा मगर ब्रिन्दा को लगता हैं कि किसी ने तो इसको ज़रुर मारा होगा और ब्रिन्दा उस किलर के पिछे पड़ जाती हैं | सीरीज कि कहानी काफ़ी बेहतरीन हैं आपको इस सीरीज में बहुत सारे मर्डर देखने को मिलेगे और ब्रिन्दा किस तरह से इस केस को सौल करती हैं यह भी काफ़ी इन्ट्रेस्टिन्ग हैं एक बार ज़रुर से देखना चाहिये
Brinda Web Series Cast In Hindi
इस सीरीज में आपको त्रिशा कृष्णन, इंद्रजीत सुकुमारन, रवींद्र विजय, यशना मुथुलुरी जैसे और भी चुनिंदा कलाकर देखने को मिलेंगे |
Brinda Web Series Release Date
बृंदा एक भारतीय तेलुगु भाषा की क्राईम थ्रिलर सीरीज है, जो कि सूर्या मनोज वांगला द्वारा लिखित और निर्देशित है। जिसको 2 अगस्त 2024 में SonyLIV पर रिलीज किया हैं । (अधिक जानकारी)
Brinda Web Series Ott Platform
बृंदा वेब सीरीज को आप SonyLIV पर आसानी से देख सकते हैं जिसको तेलुगू, कन्नड़, हिंदी, तमिल, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया है |
Brinda Web Series Imdb Reting
बृंदा वेब सीरीज कि रेटिंग बहुत ही बेहतरीन है काफ़ी लोगों ने इस सीरिज को पसंद किया है | अगर हम imdb रेटिंग कि बात करे तो इस सीरीज को 10 में से 7.6 कि रेटिंग मिली हुई हैं जो कि आगे जाकर और भी बढ़ सकती हैं |
Brinda Web Series Trailer In Hindi
तो आज हमने इस लेख के माध्यम से Brinda Web Series ka Review in Hindi किया मै उम्मीद करता हूँ कि आपको इस अर्टिकल के माध्यम से हम कुछ नया बता पाये धन्यावाद | बगल कि लाल घन्टी दबा कर हमे फ़ौल्लो भी कर सकते है 😼
यह भी पढे :- Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review