Kaalkoot Web Series Review – जाने क्या हैं खास बात इस सीरीज में
Kaalkoot Web Series Review और वेब सीरीज कि कहानी ?
काल कुट एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज हैं यह सीरीज एसिड अटैक के उपर आधारित हैं अगर हम सीरीज में कहानी कि बात करे तो इस सीरीज कि शुरुआत मे हमें एक लड़की को दिखाया जाता हैं | जिसके चेहरे के उपर कुछ बुरे लोग एसिड अटैक कर देते हैं | तब इस केस कि जांच करने के लिये सब इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी को सौंप देते हैं |
केस कि जांच करने के दौरान रविशंकर त्रिपाठी को और भी इसी तरह के एसिड अटैक के केस देखने को मिलता हैं जो कि काफ़ी खौफ़नाक होता हैं |सीरीज कि कहानी में यही देखना काफ़ी दिलचस्प होता हैं कि कैसे इस केस को रविशकर के द्वारा सुलझाया जाता हैं | और साथ हि साथ हमे छोटे बच्चों से रिलेटेड एक केस को भी दिखाया जाता हैं जो कि इस सीरीज में किसी तरह से पुरा नहीं हो पाता शायद मेकर्स इसी के ऊपर सीजन 2 ला सकते हैं |
क्या Kaalkoot Web Series देखने लायक हैं?
जी हाँ बिल्कुल देखने लायक हैं अगर आप क्राइम ड्रामा पर बनी सीरीज देखना पंसद करते हैं तो एक बार ज़रुर से देख सकते हैं इस सीरीज कि एक और अच्छी बात विजय वर्मा ऐक्टिंग हैं जिन्होंने अपने ऐक्टिंग के द्वारा सीरीज को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया हैं |
क्या कालकूट सीरीज बच्चों के लिए देखने लायक हैं?
बिल्कुल भी नहीं क्योंकि इस सीरीज में गाली ग्लोज का उपयोग हुआ हैं और साथ ही हमें कुछ स्ट्रेस फुल और एसिड अटैक जैसे सिचवेसन को भी दिखाया गया हैं जो कि बच्चों के देखने लायक तो बिल्कुल भी नहीं हैं |
Kaalkoot Web Series कि अच्छी और बुरी बातें ?
- शुरुआती के पांच एपिसोड तक ‘कालकूट’ एक मजेदार और बेहतरीन वेब सीरीज लगती है मगर छटवे, सातवें एपिसोड थोड़ा सा बोरिंग लगता हैं |
- इस सीरीज में सभी कलाकारो ने बेहतरीन काम किया हैं |
- अगर यह वेब सीरीज अपने आखिरी के एपिसोड्स में ट्रैक नहीं खोता तो यह सीरीज मस्ट वॉच सीरीज बन जाता
- सबसे बेहतरीन बात यह हैं कि आठ एपिसोड वाली यह कहानी महिलाओं से जुड़ी समाज की जहरीली मानसिकता को सामने लेकर आती हैं जो कि शायद हि किसी ने लाई हैं |
कालकूट वेब सीरीज में कितने एपिसोड हैं
- कालकूट वेब सीरीज में टोटल आठ एपिसोड हैं एक एपिसोड कम 30 से 45 मिनट तक का हैं |
कालकूट के सभी एपिसोड कैसे देखें?
कालकूट वेब सीरीज का सभी सीजन और पुरे एपिसोड जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं | ओ भी बिल्कुल फ्री में
यह भी पढे :- inspector rishi Web Series Review full details in hindi
कालकूट सीजन 2 कब आएगा ?
- वैसे तो मेकर के द्वारा अभी तक इसका कोई ओफ़्फ़िसल अपडेट नहीं आया हैं मगर हम इसी साल 2024 के सितम्बर महिने के आस पास आने कि आशा कर सकते हैं |
- स्टार कास्टिंग :- विजय वर्मा, सीमा बिस्वास, सुजाना मुखर्जी, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और और श्वेता त्रिपाठी शर्मा
- लेखक: अरुणभ कुमार और सुमित सक्सेना
- निर्देशक: सुमित सक्सेना
- imdb रेटिंग :- कालकूट वेब सीरीज कि रेटिंग 10 में से 7.8 हैं जो कि काफ़ी बेहतरिन रेटिंग हैं
Kaalkoot Web Series Review trailer video