Manjummel Boys Reviews | जाने क्या है मंजुमेल बॉयज की असली कहानी
(Manjummel Boys Reviews) मंजुम्मेल बॉयज फ़िल्म कि कहानी
मंजुम्मेल बॉयज एक बेहतरीन सर्वाइवल थ्रिलर फ़िल्म हैं जो कि 2006 कि एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म हैं फ़िल्म कि कहानी कोच्ची के पास मंजुम्मेल नामक एक छोटे से शहर के कुछ दोस्तों के एक समूह कि कहानी हैं
जो कोडाइकनाल नामक जगह पर छुट्टियां बिताने का फैसला करते हैं जिसमें से उनका एक दोस्त गुफा के एक खतरनाक गहरे गड्ढे में रहस्यमय तरीके गायब हो जाता हैं।
अपने दोस्त को बचाने के लिए बकी के दोस्त एक अभियान पर निकलते हैं, फिल्म में गुफ़ा के दरार के अन्दर एक व्यक्ति के गिर जाने के बाद उनके साहसी बचाव अभियान को दर्शाया गया हैं।
जो कि 2006 में घटी एक सच्ची घटना सिजू डेविस कि हैं उन्होने कैसे अपने दोस्त को वीरतापूर्वक 120 फ़िट गहरी दरार से बचाया था | यह काहानी 18 साल पुरानी एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी हैं जो कि 2024 में मंजुम्मेल बॉयज के रुप में दिखाया गया हैं
अब देखने में यह इन्ट्रेस्टीन्ग होगा कि अपने दोस्त को बचाने के दौरान उनको किन किन मुसिबतो का समाना करना पड़ता हैं
और क्या वाकाई में वे लोग अपने दोस्त को बचाने में कामयाब हो पाएंगे या फिर सभी के सभी वही फंस के रह जाएंगे जानने के लिये फ़िल्म पुरी देखनी पडेगी जिसको 5 मई 2024 को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया हैं जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल आदि कलाकर भी शामिल हैं।
Manjummel Boys के कुछ प्रश्न और उत्तर [Qna]
क्या मंजुमेल बॉयज देखने लायक है?
मंजुमेल बॉयज एक देखने लायक बेहतरीन फ़िल्म हैं बल्की इस फ़िल्म को तो बड़े पर्दे पर देखना चाहिए
क्या मैं मंजुमेल बॉयज विद फैमिली देख सकता हूं?
हाँ देख सकते हो मगर आपकी उमर कम से कम 12 से ऊपर होनी चाहिए क्योकी कुछ सिन्स आपको डरा भी सकती हैं
क्या मंजुमेल बॉयज नेटफ्लिक्स पर हैं?
जी नहीं Manjummel Boys नेटफ्लिक्स पर नहीं हैं लेकिन उनके अलटर नेटीव प्लेटफ़ोर्म जैसे कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं |
मंजुमेल बॉयज फ़िल्म कि बजट और कामाई कितना हैं ?
मंजुमेल बॉयज फ़िल्म कि बजट केवल ₹20 crore हैं लेकिन कामाई कि बात करे तो अभी तक वल्ड वाईड मंजुमेल बॉयज 240 cr तक कमा चुका हैं
मंजुमेल बॉयज की असली कहानी क्या है?
मंजुमेल बॉयज की असली कहानी 2006 में घटी एक सच्ची घटना सिजू डेविस कि हैं उन्होने कैसे अपने दोस्त को वीरतापूर्वक 120 फ़िट गहरी दरार से बचाया था यह काहानी 18 साल पुरानी एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी हैं जो कि 2024 में मंजुम्मेल बॉयज के रुप में दिखाया गया हैं
कहां देखें : डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाके देख सकते हैं
स्टार कास्ट : सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस
रिलीज डेट:- 5 मई, 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज मंजुमेल बॉयज को रिलीज किया गया था |
यह भी पढे :- inspector rishi Web Series Review full details in hindi