South Romantic Movie List & Review In Hindi | 2024 में आई कुछ बेहतरीन मूवी
हमने इस लेख मे South Romantic Movie List & Review In Hindi 2024 में आई कुछ बेहतरीन मूवी का रिव्यू किया है हमने मूवी का लिस्ट IMDb रेटिंग के हिसाब से तैयार की है। जैसे कि जिसकी रेटिंग सबसे ज्यादा है,उसको हमने टॉप पर रखा है। और 2024 में आई कुछ मूवी को हमने छोड़ भी दिया है क्यों कि मूवी की स्टोरी और IMDb रेटिंग बहुत ही खराब थी। हो सकता हैं आपने इसमें से कुछ मुवी देख भी लिया होगा लेकिन जिस मुवी को आपने इस साल मिस कर दिया है उसे आप आज देख सकते हैं |
1. Premalu South Romantic Movie (2024)
प्रेमालु को डिज्नी+हॉटस्टार पर 12 अप्रैल को रिलिज किया गया था इस फ़िल्म कि कहानी सचिन नाम के लड्के के इर्द गिर्द घुमती हैं जो कि अपने गांव से निकल कर हैदराबाद आता है जहाँ उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की से होती है जिसने हाल ही में एक आईटी कंपनी में काम करना शुरू किया है। फ़िल्म मे सचिन नाम लडका कैसे किस तरह उस लड्की से मिलता और उनके बिच किस तरह से प्यार होता हैं और उस लड्की को पाने के लिये सचिन कितना मेहनत करता हैं | आपको इस फ़िल्म में दिखाया गया हैं अब फ़िल्म में यह देखना काफ़ी दिलचस्प हो गा की क्या सचिन उस लड्की को पाने में सफ़ल हो पायेगा कि नहीं
- आईएमडीबी रेटिंग:- प्रेमालू मुवी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से 7.9 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है
- बजट और कमाई :- इस फ़िल्म का बजट ₹3 करोड़ है और बॉक्स ऑफ़िस में कामाई ₹136 करोड़ है। जो कि 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बन चुकी है।
- कहा देखें :- प्रेमालु फ़िल्म को Disney + Hotstar पर देख सकते हैं
- स्टार कास्टिंग :- नसलेन के. गफूर और ममिथा बैजू
2. lover South Romantic Movie List & Review In Hindi (2024)
लवर 2024 में आई एक तमिल भाषा कि फ़िल्म हैं जिसको 2 फ़रवरी 2024 को रिलिज किया गया था इस फ़िल्म को 10 में से 7 कि रेटिंग मिली हुई हैं मुवी कि कहानी कि बात करे तो मुवी में एक अरुन नाम का लड़का होता है जिसका दिव्या नाम कि लड्की के साथ पिछले 6 सालो से रिलेशनशिप चल रहा होता है लेकिन चिज़े कुछ खराब होने लगती हैं जिसके कारण उसका ब्रेकअप हो जाता हैं लेकिन लड्का जि तोड मेहनत करता हैं
उस रिलेशनशिप को बचाने के लिये लेकिन क्या अरूण अपने रिलेशनशिप को बचा पायेगा या नहीं जानने के लिये आपको मुवी देखना पड़ेगा | मुवी काफ़ी बेहतरीन हैं लेकिन मुवी में लड्का नसेडी होता है जो कि थोड़ा सा अजीब जरुर लगता हैं मगर फ़िल्म कि कहानी आज के वर्तमान पीढ़ी के हिसाब से काफ़ी मेल खाता हैं
- आईएमडीबी रेटिंग:- लवर मुवी की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से 7 .0 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है
- बजट और कमाई :- इस फ़िल्म का बजट 5 करोड़ है और बॉक्स ऑफ़िस में कामाई मात्र ₹2.5 करोड़ है।
- कहा देखें :- लवर फ़िल्म को Disney + Hotstar पर देख सकते हैं जिसको 27 मार्च 2024 को Disney+ Hotstar पर रिलीज किया गया था | .
- स्टार कास्टिंग :- मणिकंदन, श्री गौरी प्रिया, कन्ना रवि, गीता कैलासम, हरीश कुमार, सरवनन
3. DJ Tillu 2 South Romantic Movie List & Review In Hindi (2024)
इस फिल्म में आपको लव स्टोरी के साथ साथ कॉमेडी और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी में टिल्लु नाम का एक लड़का रहता है, जिसको लिलि नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन लिली लड़के से झूठा प्यार का नाटक करती है। अब देखने में यह मजा आएगा कि आखिर क्यों लिली लड़के से झूठा प्यार का नाटक करती है और क्या टिल्लु लिलि का झूठा प्यार पहचान पायेगा कि नहीं । फिल्म की कहानी में आपको लिली के रूप में अनुपमा परमेश्वरस्वर्म देखने को मिलेगी।
- बजट और कमाई – इस फ़िल्म का बजट 40 करोड़ है और बॉक्स ऑफ़िस में कामाई मात्र ₹20 करोड़ है।
- आईएमडीबी रेटिंग:- लवर मुवी की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से 6 .7 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है
- कहा देखें :- लवर फ़िल्म को Netflix पर देख सकते हैं जिसको 26 अप्रैल 2024 को Netflix पर रिलीज किया गया था |
- स्टार कास्टिंग :- सिद्धू जोन्नालागड्डा और अनुपमा परमेश्वरन
4 . Romeo movie & Story review in hindi (2024)
रोमियो फ़िल्म की कहानी अरविंद और लीला नामक एक सादी सुदा कपल के आस-पास घूमती है,जिसकी सादी जबरदस्ती करा दि जाती है। अरविंद लीला को तो अपना लेता है, मगर लीला अरविंद को अपना नहीं पाती क्योंकि लिला का एक सपना होता है कि वह किसी तरह एक एक्ट्रेस बन जाये जाए कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अरविंद भी लीला का सपना पूरा करने में लग जाता है, मगर लीला को बिना बताए अब वह क्यो करता है और कैसे करता है, और क्या लीला अरविंद को अपना लेती है, कि नहीं जानने के लिये फ़िल्म देखनी पड़ेगी।
- आईएमडीबी रेटिंग:- प्रेमालू मुवी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से 6.1 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है
- बजट और कमाई – इस फ़िल्म का बजट 12 करोड़ है और बॉक्स ऑफ़िस में कामाई मात्र 7 करोड़ है।
- कहा देखें :- रोमियो फ़िल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं जिसको 11 अप्रैल 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया था | लेकिन हिन्दी भाषा में नहीं देख सकते हैं हिन्दी में देखने के लिये कुछ और समय इन्तजार करना पड़ सकता है |
- स्टार कास्टिंग :- विजय एंथनी , योगी बाबू और वीटीवी गणेश
5. Dear Movie Story Collection Review In Hindi (2024)
यह एक तेलुगु भाषा की मूवी है जिसको 11 अप्रैल 2024 में रिलीज़ किया गया है।मूवीकी कहानी थोड़ी सी अजीब हैक्योंकि इस मूवी में लड़की को खर्राटे लेने कीआदत होती है और उसकी शादी एक ऐसे लड़के से हो जातीहै जिसको थोड़ा सा भी आवाज़ में निंद नहीं आती, यानी कि लड़के को सोने के दौरान एकदम सांत वातावरण चाहिए होता है। लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए दोनों कपल क्या-क्या सैक्रिफाइस करते हैं इस मूवी में दिखाया गया है। मूवी डिसेंट सी है और रेटिंग भी बहुत कम है, लेकिन अगर आप देखना चाहते हैं तो Netflix पर देख सकते हैं।
- कहा देखें :- Dear फ़िल्म को Netflix पर देख सकते हैं जिसको 28 अप्रैल 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया था |
- आईएमडीबी रेटिंग:- प्रेमालू मुवी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से 5.0 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है
- बजट और कमाई – इस फ़िल्म का बजट 10 करोड़ है और बॉक्स ऑफ़िस में कामाई का कोइ डाटा मौजूद नहीं है।
- स्टार कास्टिंग :- जी.वी. प्रकाश कुमार और ऐश्वर्या राजेश
यह भी पढे :- Munjya Movie Story Review In Hindi
नोट :- हमने सिर्फ़ 2024 में आई कुछ बेहतरीन South Romantic Movie List & Review In Hindi में किया हैं | जाने अनजाने में कोइ अच्छी मुवी जो इसी साल आइ हो और हमसे वो छुट गया हो तो comment करके बाता सकते है धन्यवाद