Munjya Movie Release Date & Review In Hindi – जाने क्या हैं खास बात इस फ़िल्म में ?
इस लेख में हम Munjya Movie Release Date & Review In Hindi में करने वाले हैं अभी अभी आई मुज्या फ़िल्म ट्रेलर का रिविव करेंगे और जानेगे क्या है खास बात और साथ ही साथ जानेगे कि मुज्या फ़िल्म बजट कितना हैं और मुज्या फिल्म स्टार कास्टिंग में कौन कौन हैं और लोगो के द्वारा पुछे गये कुछ चुनिंदा सवालो का उत्तर भी देंगे | जैसे कि मुज्या फिल्म रिलिज डेट क्या है | मुज्या कौन है और क्या मुज्या मुन्नी से शादी कर पयेगा कि नहीं |
Munjya Movie star cast ?
2024 में आ रही मुज्या फ़िल्म को आदित्य सरपोतदार जी ने Direct किया हैं मुज्या फ़िल्म के लिड रोल की बात करे तो हमको शर्वरी वाघ, अभय वर्मा , मोना सिंह और सुहास जोशी जैसे और भी कलाकर देखने को मिलेंगे |
Munjya Movie Story Review In Hindi
स्त्री फ़िल्म के निर्माता कॉमेडी और हॉरर का सही मिश्रण मुंज्या लेकर आए हैं,फ़िल्म कि कहानी किसी अर्बन लेजेंड कि होने वाली हैं इसका कनेक्शन ब्राह्मण कल्चर से हो सकता हैं | फ़िल्म कि कहानी कही ना कही किसी रियल लाइफ से इन्स्पायर होने वाली हैं जिसमें भुत यानी कि मुजिया का लव स्टोरी का ऐंगल डाला गया हैं | इस फ़िल्म में मुजिया कि मुन्नी से शादी करना चाहता हैं | जो कि किसी कारण वश शादी से पहले ही मर जाता हैं | और वह अपनी वे आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता हैं
ट्रेलर में उन्हें पूरे शान से दिखाया गया हैं, जो अपनी मुन्नी की तलाश में मुख्य किरदार को परेशान करते हैं और ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि अभय वर्मा मुंज्या के वश में हैं। वह उसे देख सकता हैं, महसूस भी कर सकता हैं लेकिन उसे दूसरों को यह विश्वास दिलाना हैं कि उसके इर्द-गिर्द हो रही सारी शरारतें उसकी वजह से हो रही हैं | फ़िल्म कि कहानी काफ़ी दिलचस्प होने वाली हैं | क्योंकि मुंज्या अपनी आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता हैं | क्या सच में वे अपनी इच्छा को पुरा कर पता हैं अब ये तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
kya munjya munni se sadi kar payega ?
मुंज्या फ़िल्म के ट्रेलर में तो ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया हैं जिससे यह पता लगा सके कि क्या मुंज्या मुन्नी से शादी कर पयेगा या नहीं अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या मुंज्या और मुन्नी की अधूरी प्रेम कहानी पूरी होगी कि नहीं |
munjya movie release date ?
सोशल मेडिया पर मुंज्या फ़िल्म का काफ़ी अच्छा रिस्पोस देखने को मिल रहा है | और Munjya Movie Release Date कि बात करे तो यह फ़िल्म 7 जुन 2024 को थेयटर पर रिलीज होने वाली हैं | और ओटिटि (ott) में आने के लिये थोड़ा टाईम लग सकता हैं क्योंकि मेकरस के द्वारा अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला हैं |
Munjya Movie Budget ?
मुज्या फ़िल्म मे बेहतरीन वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल हुआ है और Munjya Movie Budget कि बात करे तो कम से कम लगभग 40 करोड़ से लेकर 60 करोड़ तक मुज्या फ़िल्म का बजट हैं |
Mujya Movie Me Mujya kaun hai ?
मुज्या फिल्म में मुंज्या एक CGI यानी कि (Computer-generated imagery) एक्टर हैं मुज्या का लुक काफी डरावना है | और साथ हि साथ इस फ़िल्म का CGI हीरो भी हैं |
फ़ाईनल वर्ड :- तो आज हमने Munjya Movie Release Date & Review In Hindi में किया हैं मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा अगर जाने अनजाने में कुछ गलती हो गया हो तो छमा करे और अपने दोस्तों के पास शेयर भी करे धन्यावाद और साथ हि साथ यह भी पढे :- Manjummel Boys Reviews | जाने क्या है मंजुमेल बॉयज की असली कहानी हिन्दी में