inspector rishi Web Series Review full details in hindi
Release Date of Inspector Rishi
इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज को 29 मार्च 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलिज किया गया था जिसको 4 अलग अलग भाषा मे डब किया गया हैं जैसे कि हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम इत्यादि भाषा में जिसको Direct J.S. Nandhini ने किया हैं
Inspector Rishi Star Casting
इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज़ की स्टार कास्टिंग कि बात करे तो इसमें नवीन चंद्रा ने मुख्य किरदार इंस्पेक्टर ऋषि नंदन का किरदार निभाया है श्रीकृष्ण दयाल एक वन अधिकारी सत्या की भूमिका निभाते हैं, और उप-निरीक्षक (sub-inspector) की भूमिका अय्यनार और चित्रा निभाते हैं।
imdb Rating Inspector Rishi
इंस्पेक्टर ऋषि बहुत ही बढ़िया वेब सीरीज हैं और रेटिंग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 7.2 कि रेटिंग मिला हैं जो कि एक बेहतरीन बात हैं
inspector rishi web series story & review
इंस्पेक्टर ऋषि, हॉरर क्राइम पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज टीवी शो है। कहानी कि शुरूआत एक छोटे से गांव से होती हैं जहा पर रहस्यमय तरीके से मौत हो रही होती हैं , जिससे स्थानीय लोगों को डर लगने लगता हैं कि इसके पिछे वनराची एक राक्षसी यानी कि वन आत्मा हैं जो इन हत्याओं को अंजाम दे रही हैं।
इन्ही सब को देखते हुये इंस्पेक्टर ऋषि, सब-इंस्पेक्टर अय्यनार और चित्रा के साथ, रहस्यों को उजागर करने और इन असाधारण घटनाओं के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए गांव में पहुंचते हैं। और इन रहस्यमय मौत के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में लग जाते हैं। क्या इंस्पेक्टर ऋषि घटनाओं को सुलझाने में सक्षम होगा या वह अन्य लोगों की तरह वनराची का शिकार बन जाएगा? जानने के लिये आपको इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज पुरा देखना पड़ेगा जिसमें 10 एपिसोड हैं, प्रत्येक 35-45 मिनट तक चलता है। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
Inspector Rishi trailer video
Q Answer
- Is Inspector Rishi horror?
इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज़ सस्पेंस थ्रिलर हॉरर investigation पर आधारित एक बहुत बढिया सीरीज हैं
- Inspector Rishi worth watching?
हा बहुत बढिया सीरीज हैं जिसमे जंगल हॉरर सस्पेंस थ्रिलर आपको सब देखने को मिलेगा लेकिन 6.7 एपिसोड थोड़ा सा बोरिन्ग लगता हैं लेकिन 8,9और 10 एपिसोड बहुत बढिया लगता हैं
- Inspector Rishi season 2 release date
वैसे तो इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज अभी अभी आइ इसी वजह से सायद आपको थोडा इंतेजार करना पड सकता हैं तो मैं उम्मीद करता हु कि आप इसका इन्ताजर करे | और जैसे ही कोइ Official date आता हैं Hindiwebseries.in के किसी लेख के दौरान आपको अपडेट कर दूँगा | [धन्यावाद]