Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review

Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review
Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review

आज कि इस सीरीज लिस्ट आपके लिये काफ़ी बेहतरिन होने वाली हैं क्योकि हमने 2024 में आये कुछ दमदार और Best Crime Thriller Web Series In Hindi अर्टिकल के माध्यम से आप लोगो तक कुछ बेहतरीन सीरीज का रिवीव पहुंचाने वाले हैं अगर आपने कुछ सीरीज मिस कर दिया होगा तो आप निचे बताये गये प्लेट फ़ार्म पर जाके सीरीज को देख सकते हैं |

Undekhi : Season 3 Web Series Review In Hindi

अन्देखी 3 वेब सीरीज के टोटल 8 एपिसोड हैं एक एपिसोड कम से कम 35-45 मिनट के आस पास है | इस सीरीज कि कहानी कि बात करे तो हमने सिजन वन मे देखा था कि पापा जी नाम का एक किरदार एक डान्सर को मार देता है और दुसरे तरफ़ रिन्कु जो कि पापा जी अपने बेटे कि तरह मानता हैं वह पापा जी को बार बार गुडो से बचा लेता है और यही बात हमने सिजन 1 और 2 दोनो में देखा था

Best Crime Thriller Web Series In Hindi

लेकिन सीजन 3 एक अलग मोड़ लेता है क्योंकि रिंकू के रहस्यों का खुलासा होता है और पापा जी का पुराना दुश्मन पापा जी को खत्म करने की इच्छा के साथ फिर से सामने आता है। अगर आपने इस सीरीज को अभी तक नहीं देखा तो यह निश्चित रूप से देखने लायक है। क्योंकि हर एक एपिसोड को मेकर्स ने ऐसे प्रेसेनट किया हैं | कि आप आने वाले अगले एपिसोड को देखे बिना नहीं रह सकते |

यह भी देखें :- best 2024 love story movie list

  • स्टार कास्ट :- इस सीरीज में सुर्या शर्मा, अंकुर राठे, अयन ज़ोया , और भी बहुत सारे चुनिंदा कलाकर मौजूद है
  • कहा देखे :- आप सोनी लिव पर जाके देख सकते हैं |
  • imdb :- रेटिग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 8.0 कि रेटिंग मिली हुई हैं

Murder In Mahim Web Series Review In Hindi

मर्डर इन महिम एक क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज हैं | जिसको 10 मई 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था | मर्डर इन माहिम की कहानी 2017 में इसी नाम से आई एक नॉवल से लीया गया हैं | जिसको जेरी पिंटो ने लिखा था | जो कि पेशे से एक पत्रकार होते हैं। सीरीज में भी एक प्रमुख किरदार पत्रकार को दिखाया गया है जो कि इस किरदार को आशुतोष राणा ने निभाया है।

Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review

सीरीज कि कहानी मे मरने वाले सारे लोग समलैंगिक (LGBTQ) होते हैं | और उनके हाथो में अगले शिकार का नाम होता हैं | इंस्पेक्टर शिवाजीराव जेंडे (Vijay Raaz) को इसकी छान बिन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। मगर, छान बिन करने के दौरान कत्ल का सिलसिला और भी बढ़ता जाता है | अब कहानी में यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की क्या वो सीरियल किलर पकड़ा जाएगा या नहीं।

  • स्टार कास्टिग :- इस सीरीज में विजय रज़्ज़ा, आसुतोश राणा, सिवानी सघुवन्सी और सिवाजी जैसे चुनिंदा कलाकर देखने को मिलेंगे |
  • कहा देखे :- मर्डर इन महिम को जियो सिनेमा पर रिलीज 10 May 2024 को रिलिज किया गया था | आप चाहे तो जियो सिनेमा पर जाके देख सकते हैं |
  • imdb :- रेटिग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 8.0 कि रेटिंग मिली हुई हैं

Poacher Best Crime Thriller Web Series In Hindi

पोचर सीरीज को 23 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था | इस सीरीज में जगल के जानवर पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया गया हैं | पोचर कि बात करे तो पोचर उसे कहा जाता हैं जो कि जगली जानवरो को मारकर उसके अंग को कुछ पैसो के लिये बेच देते हैं |

Best Crime Thriller Web Series In Hindi

हमे इस सीरीज कि कहानी में दिखाया गया हैं कि कैसे कुछ चंद पैसो के लिये जानवरो पर अत्याचार करते हैं और उसके अंगो को बेचने का काम करते हैं अगर आप अनिमल लवर हैं तो आप इस सीरीज को मिस ना करे सीरीज काफ़ी दिलचस्प हैं आपको एक बार जरुर से देखना चाहिये | और साथ ही साथ जंगली जानवरों के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा |

  • स्टार कास्टीग :-इस सीरीज में निमिसा सजयान , रोशन मथेव, दिब्यान्सु भट्टा चार्या और भी कई बडे कलाकर मौजूद हैं |
  • कहा देखे :- पोचर सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं |
  • imdb :- रेटिग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 7.7 कि रेटिंग मिली हुई हैं

Gaanth, Chapter 1: Jamnaa Paar Review in hindi

गैंथ, चैप्टर 1 जमुना पार एक वेब सीरीज है | जो कि 2018 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है | जिसमें चूंडावत परिवार के 6 लोग एक साथ सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लिये थे | वेब सीरीज कि भी यही कहानी है। अगर आपने 2023 में आई डिज्नी+हॉटस्टार पर आखिरी सच देख लिया है तो आपको यह वेब सीरीज देखने की कोई जरूरत नहीं है |

Best Crime Thriller Web Series In Hindi

क्योकि दोनो वेब सीरीज में सिर्फ़ 19-20 का हि फ़रक हैं इस वेब सीरीज में आपको दबा के सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज को मिस कर दिया हैं तो एक बार जरुर से देखे इस वेब सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं | एक एपिसोड कम से कम 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का हैं

  • कहा देखे :- जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं
  • स्टार कास्टिंग :- मोनिका पनवार, मानव वजि, सलोनी बत्रा, और गोपाल जैसे और भी कलाकर देखने को मिल जायेगे |
  • imdb :- रेटिग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 7.5 कि रेटिंग मिली हुई हैं

Illegal : Season 3 Best Crime Thriller Web Series In Hindi

इल्लीगल सीजन वन और टू की तरह इल्लीगल 3 में भी नेहा शर्मा और पीयूष मिश्रा जैसे चुनिंदा कलाकारों के साथ कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया हैं । वेब सीरीज़ में दो मामलों पर केस चलता है, जिसमें एक लड़का आत्महत्या करने के लिए कानूनी मदद मांगता है। अब इस सीरीज मे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कानून उसे आत्महत्या करने की अनुमति देता है कि नहीं ।

Best Crime Thriller Web Series In Hindi 2024 List & Review

और दूसरी ओर, एक अमीर महिला अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल करती है। और साथ ही साथ नेहा शर्मा की निजी ज़िंदगी की समस्याओं के बारे में दिखाया गया है। और एक तरफ़ आपको राजनीतिक अपराध भी देखने को मिलेगा | अगर आपको राजनीतिक अपराध वाले सीरीज पसंद है, तो आप इस वेब सीरीज़ को मिस ना करें

  • स्टार कास्टिग :- नेहा शर्मा, प्युस मिस्रा, और आदिति
  • कहा देखे :- इस सीरीज को आप जिओ सिनेमा आप देख सकते हैं साथ मे सीजन वन और टू भी देख ले |
  • imdb :- रेटिग कि बात करे तो इस वेब सीरीज को 10 में से 6.9 कि रेटिंग मिली हुई हैं |

End :- हमने इस सीरीज लिस्ट में सिर्फ़ 2024 कि कुछ सीरीज के बारे में बताया हैं जो कि Best Crime Thriller Web Series In Hindi पर आधारित हैं और इनकी रेटिंग भी काफ़ी अच्छी है |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

By Samrath

मेरा नाम Samrath Patel हैं और मै छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला हूँ मुझे वेब सीरीज और मुवी देखना अच्छा लगता हैं | और लोगो को मुवी, वेब सीरीज सुझाव देने के लिए इस ब्लोग को बनाया हूँ |

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *